गंगा में स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत, दो घंटे बाद मिला शव
प्रतिकात्मक फोटो


- बरियाघाट पर हुआ हादसा, छलांग लगाते समय सीढ़ी से टकराया सिर

मीरजापुर, 29 जुलाई (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बरियाघाट पर सोमवार शाम स्नान के दौरान एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा पोखरी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय तारिफ के रूप में हुई है। बताया गया कि स्नान करते समय तारिफ ने गंगा में छलांग लगाई थी, लेकिन पानी में डूबी सीढ़ी से सिर टकरा जाने के कारण वह घायल हो गया और गहरे पानी में डूब गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया।

शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण सीढ़ियां पानी में डूबी हुई हैं। युवक का सिर छलांग लगाते समय सीढ़ी से टकरा गया था, जिससे वह जख्मी हो गया और डूब गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा