पुलिस अकादमी में अंगदान का लिया संकल्प
पुलिस अकादमी में अंगदान का लिया संकल्प


जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में ट्रेनी प्रशिक्षणार्थियों के लिए मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम की ओर से में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे अंगदान के संकल्प की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंगदान - जीवन संजीवनी अभियान के अनुरूप सेमिनार के माध्यम से रवि कामरा , मुख्य वक्ता द्वारा अंगदान के संकल्प का संदेश दिया गया।

समन्वय भावना जगवानी द्वारा बताया गया कि अंगदान का प्रकल्प न सिर्फ सामाजिक बल्कि मानवता ,वैश्विक एवं देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति मृत्यु के पश्चात भी अंगदानकर 8 व्यक्तियों को जीवन दान दे सकता है।

अंगदान जागरूकता के लिए कार्य कर रही संस्था मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम की टीम एवं संस हॉस्पिटल से डॉ धर्मेश द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को अंगदान के लिए संकल्प की प्रक्रिया बताई गई। कार्यक्रम में अजय गुप्ता भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 3 अगस्त को राष्ट्रीय अंगदान दिवस आयोजित किया जाता है। किंतु इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस बार एक दिवसीय आयोजन के स्थान पर वर्ष पर्यंत जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की सभी से अपेक्षा की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश