झज्जर : सैर कर रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
रेलवे स्टेशन सुलोधा, जिला झज्जर


झज्जर, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले में रोहतक-रेवाड़ी रेल लाइन पर सुलोधा रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे में रिया गांव निवासी 42 वर्षीय नरेश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। नरेश रोजाना की तरह सुबह की सैर के लिए निकले थे, लेकिन रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।

मृतक की पहचान नरेश पुत्र राज सिंह निवासी गांव रईया के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। मृतक नरेश के पिता राज सिंह के बयान पर जीआरपी द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि नरेश अपने पीछे 18 वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं। गांव में घटना को लेकर शोक की लहर है। झज्जर की पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने हादसों से बचने के लिए लोगों को सड़क और रेल मार्ग ही नहीं हर उस जगह पर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग और किसी भी रेल मार्ग पर सैर करने के लिए नहीं चलना चाहिए। सैर करते वक्त पर आमतौर पर व्यक्ति सैर करने, कसरत करने अथवा दूसरे विचारों में खो जाता है। सड़क या रेलमार्ग पर वाहन या ट्रेन आने की तरफ उसका ध्यान नहीं रहता और हादसा हो जाता है। सड़क या रेल मार्ग पर सैर करते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी अत्यंत खतरनाक साबित होता है। इससे भी हर हालत में बचना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज