Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 29 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश से वार्ड नंबर एक खलियार में लुगड़भट्टी के पास कटौला रोड़ के नीचे की पहाड़ी दरकने से दो मकानों को खतरा हो गया है। वहीं पर पहाड़ी पर फंसी बड़ी चट्टान कभी भी गिर सकती है, जिससे नीचे के घरों और एनएच पर आने जाने वाले वाहनों को भी खतरा है।
स्थानीय निवासी सवीता राव ने बताया कि मंगलवार सुबह उनके घर के ठीक सामने की पहाड़ी से मलबा और चट्टाने गिरने से उसे नीचे स्थानीय निवासी मनोहर लाल शर्मा के मकान के पास मलबे का ढेर लग गया। इससे कुछ मलबा मनोहर लाल के घर में भी घुस गया। उन्होंने बताया कि उस पहाड़ी पर ठेकेदार द्वारा प्लॉट बनाया जा रहा है। उसे बरसात के मौसम में तिरपाल आदि से ढांपने को कहा गया, मगर अनसुनी कर दी। जिससे भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा और चटटाने खिसक गई।
उन्होंने बताया कि अब इस पहाड़ी के और खिसकने का खतरा है, अगर यही सिलिसला जारी रहा तो इसके ठीक ऊपर से जार रहे मंडी-कटौला रोड़ भी ढहकर नीचे आ जाएगा। जबकि यह रोड़ बरसात के मौसम में वैकल्पिक रोड़ के रूप में कुल्लू जाने वाले वाहनों द्वारा उपयोग में लाया जाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि समय रहते इस पहाड़ी को ढहने से बचाया जाए। जिससे संभावित नुक्सान को रोका जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा