Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अलवर , 29 जुलाई (हि.स.)। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा की अनुशंसा पर सरकार ने अलवर शहर के आठ क्षतिग्रस्त विद्यालयों के लिए 74 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
उक्त राशि के अंतर्गत शहर के आठ क्षतिग्रस्त विद्यालयों राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय नयाबास 10.20 लाख रुपये, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एस एम डी अलवर 10. 20 लाख रुपये राजकीय रामगोपाल खन्ना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय 13 लाख रुपये राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूगोर 10 लाख रुपये,राजकीय प्राथमिक विद्यालय साहबजोड़ा 4. 80 लाख रुपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिलखाना 8.40 लाख रुपये राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीणा पाड़ी 8.40 लाख रुपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 के लिए 9 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त स्वीकृत राशि से उक्त विद्यालयों में मरम्मत इत्यादि के कार्य कराए जाएंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने शहर के क्षतिग्रस्त उक्त विद्यालयों के लिए राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं शिक्षा विभाग मंत्री मदन दिलावर का का आभार व्यक्त किया है l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार