Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डी. टी. यू.) ने सोमवार को 2025 के नए सत्र का ओरिएंटेशन-कम-इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही डी. टी. यू. टाइम्स के 68वें संस्करण विश्वविद्यालय के आधिकारिक न्यूजलेटर का विमोचन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशिष सूद वर्चुअल मोड में कार्यक्रम से जुड़े।
ओरिएंटेशन-कम-इंडक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख और डीसीई 1979 बैच के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र एवं कार्यक्रम के अतिथि करनैल सिंह, डी. टी. यू. के कुलपति प्रो. प्रतीक शर्मा, डीन स्नातक प्रो. राजेश्वरी पांडे, डी. टी. यू. के कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार ने किया।
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशिष सूद ने वर्चुअल मोड में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने नए छात्रों को एक प्रमुख विश्वविद्यालय का हिस्सा बनने पर बधाई दी और उन्हें अपने भविष्य के करियर में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए डी. टी. यू. को एक मंच के रूप में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से यह भी आग्रह किया कि वे अच्छे इंजीनियर बनने के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करें। उन्होंने डी. टी. यू. के छात्रों को भारत सरकार के आगामी 'स्वच्छता अभियान' में पूरे दिल से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
सूद ने छात्रों से शहरी चुनौतियों का समाधान सस्टेनेबल तरीके से करने की बात की और सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को ध्यान में रखते हुए शोध, हैकाथॉन और दिल्ली विशिष्ट समस्याओं पर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
डी.टी.यू कुलपति प्रो. प्रतीक शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि डी. टी. यू. धरोहर को आई. आई. टी दिल्ली, एस पी ए और अन्य प्रमुख संस्थानों की नींव के रूप में है। उन्होंने नए बैच को प्रेरित करते हुए उम्मीद जताई कि वे विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव लाएंगे। उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि संतुष्टि कभी न हो क्योंकि वास्तविक आनंद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की यात्रा में है।
अकादमिक स्नातक डीन प्रो. राजेश्वरी पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें विश्वविद्यालय के शैक्षिक और सह पाठयक्रम पारिस्थितिकी तंत्र से परिचित कराया। उन्होंने छात्रों से विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करने और उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को आश्वस्त किया गया कि डी. टी. यू. उनके लिए एक घर जैसा होगा जहां भारतीय छात्र उन्हें आरामदायक महसूस कराएंगे।
इस अवसर पर डी. टी. यू. स्टूडियो द्वारा एक विशेष रूप से तैयार की गई डॉक्युमेंट्री का प्रीमियर किया गया। जिसमें इंडक्शन सेरेमनी की भावना और मुख्य थीम को दर्शाया गया। शिक्षा और मूल्यांकन के शैक्षिक ढांचे को स्पष्ट करने वाला 'नियम और योजना' आधिकारिक रूप से जारी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी