राजगढ़ः राज्यमंत्री पंवार ने जुडो खिलाड़ियों को बांटे किट,उज्जवल भविष्य की कामना की
बांटे किट,उज्जवल भविष्य की कामना


राजगढ़,26 जुलाई (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को ब्यावरा में खेलो इंडिया स्माॅल सेंटर (जूड़ो) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने खिलाड़ियों को किट सौंपे साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। खेलो इंडिया योजना के माध्यम से देश भर में प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें आधुनिक संसाधनों के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने जूड़ो को ऐसा खेल बताया, जिससे न केेवल शारीरिक फूर्ति बढ़ती है बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुसाशन की सीख मिलती है। इस दौरान जिला खेल अधिकारी शर्मिला डाबर, भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजू यादव, पार्षद विष्णू साहू सहित अन्य जनप्रतिनिध व अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक