Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में लोहे के स्टैंड बनाने वाली एक फैक्टरी की छत ढह गई। हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। घायलों की पहचान ताजिम और अकरम के रूप में हुई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा के अनुसार, घटना शक्रवार शाम छह बजे के आसपास की है। फैक्टरी में रोजाना की तरह काम चल रहा था, तभी अचानक इमारत की छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी। दो मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
डीसीपी के अनुसार मामले में न्यू उस्मानपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 290 (लापरवाही से कार्य करना), 125ए (मानव जीवन को खतरे में डालना) सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में फैक्टरी निर्माण एवं रखरखाव में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इमारत की मजबूती का आकलन किए बिना उत्पादन कार्य कैसे संचालित किया जा रहा था। डीसीपी का कहना है कि जिम्मेदारी तय होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी