अंबाला में होगा तीज पर राज्य स्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
अंबाला में होगा तीज पर राज्य स्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि


-तीज महोत्सव के सरकार ने सभी मंत्रियों की लगाई ड्यूटियां

चंडीगढ़, 26 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ 28 जुलाई को तीज महोत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी मंत्रियों की डयूटियां लगा दी हैं।

सरकार द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, इस बार का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अंबाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहेंगी।

तीज महोत्सव में मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। प्रदेश की महिलाओं को ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना का बेसब्री से इंतजार है। भाजपा ने 2024 के चुनावी ‘संकल्प-पत्र’ में सत्ता में आने के बाद लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक मिलेंगे। प्रदेश सरकार 2025-26 के सालाना बजट में इस योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान भी रख चुकी है।

सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के अधिकारी लाडो लक्ष्मी योजना को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि लाडो लक्ष्मी योजना को शुरू करने की घोषणा तीज महोत्सव कार्यक्रम में ही होगी या फिर इसके लिए सरकार किसी और मौके का इंतजार है।

इसी दिन हर जिले में तीज महोत्सव के आयोजन होंगे, जिनमें राज्य के कैबिनेट मंत्री स्थानीय स्तर पर मौजूद रहेंगे। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार सिरसा में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जबकि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह रेवाड़ी में, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा फतेहाबाद में, राजस्व मंत्री विपुल गोयल झज्जर में, सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा सोनीपत में और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा हिसार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इसके अतिरिक्त, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भिवानी में तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव नारनौल में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगी। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भी जींद में आयोजित तीज समारोह में भाग लेंगे।

राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तीज महोत्सव को पारंपरिक रीति-रिवाजों और पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आयोजन में आमजन विशेषकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा