राहुल गांधी के ओबीसी वाले बयान पर भाजपा हमलावर, कांग्रेस पार्टी को बताया सबसे भ्रष्ट पार्टी
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ओबीसी को लेकर दिए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर है। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया। गौरव भाटिया ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि सबसे भ्रष्ट पार्टी ने कल ओबीसी समाज पर एक सम्मेलन आयोजित किया। राहुल गांधी ने खुद हमेशा ओबीसी समाज और प्रधानमंत्री, जो ओबीसी समाज से आते हैं, का अपमान किया। उनपर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप हैं और वह जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सम्मेलन में कहा कि आपके आदर्श यहां बैठे हैं। राहुल गांधी के अनुसार वह आदर्श सिद्धारमैया हैं, जिन पर मुदा घोटाले का आरोप है। भूपेश बघेल और उनके बेटे पर कई घोटालों का आरोप है। केन्द्र सरकार ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया है, लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि जो भ्रष्ट हैं, उनमें नेता बनने के गुण हैं। राहुल गांधी भ्रष्टाचार करने वाले को अपना आर्दश मानते हैं। गांधी परिवार नकली है, ये लोग भ्रष्टाचार करते हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी समाज को लेकर एक सम्मेलन किया जिसमें राहुल गांधी ने माना कि ओबीसी के हितों की उतनी रक्षा वह नहीं कर पाये जितनी उन्हें करनी चाहिए थी। ओबीसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना न करवा पाना मेरी गलती है, जिसे अब मैं सुधारना चाहता हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी