Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--ज्वाला देवी गंगापुरी में मातृ भारती का हुआ गठन
प्रयागराज, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रो0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद में शनिवार को ’’मातृ भारती गठन एवं मातृ सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया। प्रो नीतू मिश्रा ने बेटी की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटी को पार्वती बनाएं न की दुर्गा या काली।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय, फैमिली कम्युनिटी डिपार्टमेंट प्रो.नीतू मिश्रा ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की इस परम्परा में हम सभी मातृशक्तियों को बुलाकर अविस्मरणीय सम्मान दिया है। एक अच्छे समाज की संकल्पना नारी के बिना सम्भव ही नहीं है। इसलिए हम सभी माताओं को सदैव शिशुओं में आत्मशक्ति के साथ-साथ उनमें शिष्टाचार, परोपकार, देश प्रेम की भावना, दयालुता जैसे चारित्रिक गुणों को विकसित करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि गांधी इण्टर कॉलेज पटेल नगर झूंसी प्रवक्ता सीतेश्वरी तिवारी ने कहा कि माताएं ही शिशुओं की प्रथम गुरू व पाठशाला हैं। इस पुरुष प्रधान देश में आज नारी शक्ति कदम से कदम मिलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए आने वाले सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार कर रही हैं। जो बड़े ही गौरव का विषय है। आज मातृ शक्तियां किसी भी काम में पीछे नहीं हैं अपितु वह हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में आयी हुई माताओं के विश्वास को पुनः जागृति करना होता है, जिससे शिशुओं के विकास में एक उर्जा प्राप्त होती है। साथ ही माताओं को शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित आहार विहार पर विचार रखते हुए कहा कि स्वस्थ रहते हुए हमें अपने दायित्वों का निर्माण करते हुए और परिवार का ध्यान रखते हुए विद्यालय प्रगति में भी सहयोग करना होगा तभी ऐसे कार्यक्रमों के उपादेयता पूर्ण होगी।
विद्यालय मातृ भारती की प्रमुख एवं कार्यक्रम की संयोजिका आचार्या बेबिका राय ने प्रस्ताविकी रखते हुए कहा कि समाज में मॉ ही भावी पीढ़ी का निर्माण करती है। क्योंकि भारत की नारी हर क्षेत्र में आगे हैं और भारतीय संस्कृति, धर्म, संस्कार, शिक्षा आदि विषय को ध्यान में रखते हुये विद्या भारती के विद्यालयों में मातृभारती का गठन किया जाता है। कार्यक्रम संयोजिका ने मातृ भारती में चयनित पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें ’रचना मिश्रा (संरक्षक), रीना पाठक (अध्यक्ष), सुप्रिया शुक्ला (उपाध्यक्ष), सुनीता मिश्रा (मंत्री), अर्चना धुरिया (सहमंत्री), बीनू सक्सेना (कोषाध्यक्ष), नेहा त्रिपाठी (प्रचार प्रसार मंत्री), विजया मिश्रा, संजीता गुप्ता, प्रीती पाण्डेय, जया सिंह, प्रियंका मिश्रा, हर्षिकी तिवारी, रश्मी मिश्रा, पूजा वरनवाल तथा हेमा तिवारी (सदस्य) निर्वाचित हुईं।’
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कहा कि संसार में मां ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है, जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। बिना मातृ शक्ति के सृष्टि का सृजन संभव ही नहीं है। इस दौरान सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति रितु द्विवेदी भी उपस्थित रहीं। मीडिया प्रभारी दीपक मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 225 माताएं, विद्यालय की सभी अध्यापिका व अध्यापक उपस्थित रहे तथा आये हुए सभी अतिथियों एवं मातृशक्तियों का आभार ज्ञापन मीनाक्षी मेहरोत्रा ने एवं संचालन सरोज सिंह ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र