कानून व्यवस्था प्राथमिकता, अपराधियों पर कसेगी नकेल
कानून व्यवस्था प्राथमिकता,अपराधियों पर कसेगी नकेल


धौलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान अपराध नियंत्रण,कानून व्यवस्था की समीक्षा सहित इनामी अपराधियों की धरपकड के निर्देश दिए गए।

जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद में पहली क्राइम मीटिंग में एसपी विकास सांगवान ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों की पालना पर जोर रहेगा। राज्य सरकार के निर्देशों को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने जिले के थाना वाईज कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई करने, इस वर्ष की पुलिस प्राथमिकताओं, पुलिस मुख्यालय तथा रेंज स्तर से चलाये जा रहे विशेष अभियानों पर विशेष फोकस करने निर्देश दिए। उन्होंने वांछित एवं इनामी अपराधियों की धरपकड की तेज करने पर जोर दिया। इसके साथ ही सडक दुर्घटनाओं की आईआरएडी में एंट्री करने के साथ ही थानों में दर्ज प्रकरणों की त्वरित अनुसंधान करने के निर्देश दिए। बैठक में संगठित अपराधों, अवैध हथियार, अवैध शराब, अवैध खनन, पोक्सो सहित महिला अपराध, दलित उत्पीडन के मामलों में विशेष तौर पर ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाडी कमलकुमार जांगिड, वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर मुनेश मीणा, वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी महेन्द्र कुमार, वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा नरेन्द्र मीणा, वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां राजेश कुमार शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त सैंपउ अनूप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक एससी एवं एसटी सैल धौलपुर राजेन्द्र मीणा तथा अपराध सहायक भंवर सिंह उप निरीक्षक सहित जिले के सभी थानों के थानाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप