Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर बस स्टॉप के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान श्याम कॉलोनी फरीदाबाद निवासी मकबूल अकराम (20) के रूप में हुई है। फिलहाल बदरपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 4:35 बजे बदरपुर सब-डिवीजन की गश्ती टीम जब मथुरा रोड पर गश्त कर रही थी, तब बस स्टैंड नंबर 5, 433 के पास एक युवक सड़क किनारे बेहोश पड़ा मिला। उसके सिर से खून बह रहा था। पुलिस टीम ने तुरंत इस संबंध में कंट्रोल रूम और थाना बदरपुर के ड्यूटी ऑफिसर को सूचना दी। पुलिस टीम ने पीसीआर की मदद से युवक को नजदीक के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी के अनुसार पुलिस ने क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की जांच एवं फोटोग्राफी कराई। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी