Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोहरे हत्याकांड मामले में पैरोल पर छूटने के बाद फरार हुए एक आरोपित गिरफ्तार किया है। आरोपित पिछले चार वर्षों से फरार था। पकड़े गए आरोपित का नाम हमीदुल्लाह उर्फ बुंदू खान (70) है। पुलिस ने आरोपित को गाजियाबाद के लोनी इलाके से दबोचा है।
पुलिस के अनुसार, हमीदुल्लाह को वर्ष 1999 में अपनी तीन बेटियों को जहर देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इनमें से दो मासूमों की मौत हो गई थी, जबकि बड़ी बेटी किसी तरह बच गई और उसी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।
कुछ साल पहले हमीदुल्लाह को पैरोल मिली थी, लेकिन वह जेल नहीं लौटा और गायब हो गया। इस बीच आरोपित की तलाश में क्राइम ब्रांच को लगाया गया।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम के अनुसार क्राइम ब्रांच आरोपित की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी। इस बीच पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि वह गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में छिपा हुआ है।
सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने उक्त इलाके से आरोपित को दबोच लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी