बारूदी सुरंग विस्फोट में बलिदान हुए अग्निवीर को दी गई श्रद्धांजलि
बारूदी सुरंग विस्फोट में बलिदान हुए अग्निवीर को दी गई श्रद्धांजलि


जम्मू, 26 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में एक दिन पहले बारूदी सुरंग विस्फोट में बलिदान हुए अग्निवीर को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को जम्मू में एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेंद्र सिंह ने 7 जाट रेजिमेंट के 20 वर्षीय ललित कुमार को सम्मानित करने के लिए सतवारी सैन्य स्टेशन पर आयोजित समारोह का नेतृत्व किया।

पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) अजय शर्मा और कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अधिकारी ने बताया कि कुमार के पार्थिव शरीर को बाद में अंतिम संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश के उनके गृह नगर मेरठ भेज दिया गया।

शुक्रवार को कृष्णा घाटी ब्रिगेड के सामान्य क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट में अग्निवीर बलिदान हो गया था जबकि दो अन्य सैनिक घायल हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह