विश्व शांति को ले समाजसेवी ने भगवान शिव का कराया रुद्राभिषेक
रुद्राभिषेक करते समाजसेवी


नवादा, 26 जुलाई (हि.स.)। विश्व के कई देशों में युद्ध की विभीषिका के साथ ही समाज में व्याप्त अशांति को खत्म करने के उद्देश्य से नवादा जिले के चर्चित समाजसेवी मनोज चंद्रवंशी ने शनिवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराकर विश्व में शांति बहाली की प्रार्थना की ।

इस रुद्राभिषेक में उनके साथ सुमित आनंद, श्रुति सिंह ,सृष्टि श्रेया, आयुष कुमार, गोलू कुमार, बबीता सिंह ,किरण देवी ने हिस्सा लिया ।समाजसेवी मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि यूक्रेन रूस युद्ध, इजरायल -ईरान युद्ध के साथही कंबोडिया में चल रहे युद्ध, पाकिस्तान -भारत तनाव चीन -भारत तनाव सहित दुनिया के सभी देशों में शांति बहाली के उद्देश्य उन्होंने सर्व समर्थ देवता भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कराकर विश्व में शांति बहाली की कामना की ।

इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित समाजसेवियों ने भी भगवान शिव की आराधना कर समाज में शांति बहाली के साथही भारत की उन्नति के लिए प्रार्थना की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन