Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
समाजवादी पार्टी ने आरक्षण दिवस को संविधान मान स्तंभ दिवस के रूप में मनाया
झांसी, 26 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के मार्गदर्शन में आयोजित आरक्षण दिवस को संविधान मान स्तम्भ दिवस के रूप में पीडीए को एकजुट कर शनिवार को एक जन सभा आयोजित की गई । कार्यक्रम जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला की अध्यक्षता में बस स्टैंड रोड पर स्थित विवाह घर में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बताया गया कि यह कार्यक्रम संविधान की आत्मा को बचाने का संकल्प है। यह कार्यक्रम जनविरोधी साजि़शों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान तथा पीडीए एकता को और मजबूत बनाने का संकल्प है।
संविधान मान स्तम्भ एवं आरक्षण दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुशवाहा ने कहा कि ऐतिहासिक अवसर पर हम सब मिलकर संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूत करना है। उन्होंने कहा इसी दिन महात्मा ज्योतिबा फूले जी द्वारा संकल्पित ‘आरक्षण’ कोल्हापुर के श्रीमंत महाराज राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने कोल्हापुर राज्य में लागू करके, आरक्षण का शुभारंभ किया था।' उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है। हम नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे। पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा यह दिन संविधान की आत्मा को बचाने का संकल्प है। यह कार्यक्रम जनविरोधी साजि़शों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान है। पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने कहा कि पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सूद, संत सिंह सेरसा, सुदेश पटेल, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, कालीचरण कुशवाहा, जयदेव शिवहरे, अरविंद वशिष्ठ, अस्फान सिद्दीकी , सीताराम कुशवाहा, दीपाली रायकवार,, परमानंद कुशवाहा ,चौधरी असलम शेर, राजेश यादव, सीमा श्रीवास्तव, राकेश यादव, हरिओम कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव, हरिओम कुशवाहा, अमित ठाकुर, विजय चौरिया, कुलदीप दुबे, शबा खान, भानू यादव, चांद राईन, राजकुमार राजपूत, आमिर खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे । संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग ने किया आभार महासचिव राधे लाल बौद्ध ने व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया