Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा ने सभी 14 संगठनात्मक जिलों में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को 140 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें प्रमुख रुप से तिरंगा यात्रा, विजय यात्रा, शिक्षण संस्थानों में कारगिल विजय पर व्याख्यान, शहीद स्मारकों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने जैसी कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली और देश की जनता को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमारी सेना के सौर्य, गौरव और विजय का दिन है जिसपर हर भारतीय को गर्व है। उन्होंने कहा कि कारगिल की लड़ाई जो तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में लड़ी गई थी। उसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को कुचलने का काम किया था।
सचदेवा ने कहा कि यह एक दिवस नहीं है बल्कि हर भारतीय को गौरवान्वित होने का दिन है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया है उसके प्रति हर भारतीय संकल्पित है।
इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद योगेन्द्र चंदोलिया एवं कमलजती सहरावत, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल और प्रदेश भाजपा मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी