Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में बिहपुर एनडीए कार्यालय में शनिवार को बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई शैलेंद्र ने विस क्षेत्र के तीनों प्रखंड बिहपुर, नारायणपुर और खरीक प्रखंडों में भाजपा के बूथ अध्यक्षों के बीच रेडियो वितरित किया।
इस रेडियो का प्रयोग बूथ अध्यक्ष हर माह के अंतिम रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को अपने अपने बूथों पर 12 सदस्यीय बूथ कमेटी और ग्रामीणों के साथ सुनेगें। विधायक श्री शैलेंद्र ने बताया कि होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को बूथों पर आमजनों के साथ सुनकर बिहपुर विस को नंबर वन पर बनाए रखेगें।
विधायक ने कहा कि गत 29 जून को संपन्न हुए पीएम के मन की बात के 123 वें एपिसोड को सुनने में बिहपुर विस पूरे राज्य में नंबर वन बना था। जबकि मधेपुरा जिला का सिंहेंश्वर दूसरे और आलमनगर विस तीसरे स्थान पर रहा था। शैलेंद्र ने इसे बिहपुर विस के बूथ कमेटी और मन की बात कार्यकम प्रभारी के जीवटता, बेहतर कार्यक्रम प्रबंधन और संयोजन का यह परिणाम बताया।
इस मौके पर जिला मंत्री रूपेश रूप, मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, रंजीत गुप्ता, ब्रजेश नागर, दिलीप सिंह, बाल्मिकी मंडल समेत चंद्रकांत चौधरी, कन्हैया झा, सौरभ कुमार, अजय उर्फ माटो, सदानंद मंडल आदि उपस्थित थे। इधर विस बीएलए वन ईं.कुमार गौरव, विस संयोजक दिनेश यादव और जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम आदि ने बताया कि विस क्षेत्र में भाजपा के कुल बूथ अध्यक्षों की सुख्या 256 है। वहीं तीन दिन पूर्व इस रेडियो का वितरण भाजपा के प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर के द्वारा किया गया था। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद की भी उपस्थिति थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर