Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 26 जुलाई(हि.स.)। वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने 28 मई से 31 जुलाई तक गृह कर, जल कर, सीवर कर जमा करने पर छूट देने की घोषणा की थी। आज तक प्राप्त आंकड़ों में 79662 भवन स्वामियों ने अपने गृह कर, जल कर, सीवर कर जमा कर के छूट का लाभ प्राप्त किया है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 75,778 भवन स्वामियों ने 29.92 करोड़ रुपए जमा किया था। जबकि आज तक 45.85 करोड़ की धनराशि भवन स्वामियों ने जमा करा दिया है। पिछले वर्ष से 3884 अधिक भवन स्वामियों ने इसका लाभ उठाया है।
उन्होंने बताया कि वाराणसी के लोगों में नई जागृति लाने के लिए क्यूआर व्यवस्था कराई गई थी। 21563 भवन स्वामियों ने क्यूआर कोड या यूपीआई के माध्यम से 14.05 करोड़ की राशि आनलाइन गृहकर जमा किया है। क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी जमा करने के लिए अभी 31 जुलाई तक और छूट ली जा सकती है। शहर में बने विभिन्न केंद्रों पर कर जमा हो रहे है और नगर निगम कर्मचारी दिनरात मेहनत कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र