वाराणसी नगर निगम ने 18 करोड़ की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाया
फोटो प्रतीक


—लगभग पॉच विस्वा जमीन 10 दबंगों ने मिलकर किया था कब्जा,जमीन का बैरिेकेड़िग कराई गई

वाराणसी, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने चितईपुर मुख्य मार्ग स्थित अपनी कीमती भूमि से अवैध कब्जा हटवाने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई शनिवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई। नगर निगम ने 18 करोड़ रुपये कीमत वाली करीब पांच विस्वा भूमि पर से कब्जा हटवाया।

नगर निगम के अफसरों के अनुसार यह भूमि चितईपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है, जिसकी लंबाई 150 फीट और गहराई 45 फीट है। करीब 6,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल की इस भूमि पर करीब दस दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। जब यह मामला नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत इस भूमि का निरीक्षण कराया। निरीक्षण में कब्जे की बात सही पाई गई, जिसके बाद नगर निगम ने जमीन को खाली कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए। नगर निगम को इस कार्रवाई के दौरान भारी विरोध का सामना करने की आशंका थी, ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस बल की मदद ली गई। प्रशासन की ओर से पीएसी (पुलिस सशस्त्र बल) भी तैनात की गई, ताकि किसी प्रकार का अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में चितईपुर थाना, जिला प्रशासन, तहसील और नगर निगम के अन्य अफसरों की उपस्थिति में इस भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। भूमि खाली होने के बाद नगर निगम ने तत्काल बैरिकेड़िंग करा दी और वहां नगर निगम का बोर्ड भी लगा दिया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस भूमि पर एक उपयुक्त प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी