वाहन की टक्कर से महिला की मौत, एक घायल
वाहन की टक्कर से महिला की मौत, एक घायल


औरैया, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया में सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मंडी समिति के पास शनिवार की सुबह टहलने निकली दो महिलाओं को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ग्राम समरथपुर निवासी ममता मिश्रा (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पड़ोसी महिला संतोष गंभीर रूप से घायल हो गईं।

राहगीरों की मदद से घायल महिला काे 50 सैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए 100 सैय्या अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक महिला ममता के पति पवन मिश्रा दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उनके दो पुत्र हैं, जिनमें एक की शादी हो चुकी है और दूसरा अभी अविवाहित है।

सदर काेतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार