उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए प्रारंभिक परीक्षा कल
आयुष श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक शहर


जौनपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 की प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में होगी।

इस सम्बन्ध में हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,176 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ये 47 केंद्र जिले के 11 पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आते हैं। परीक्षा को पारदर्शी, नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

पूरे उत्तर प्रदेश में इस परीक्षा के लिए लगभग 10 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। आयोग द्वारा लगभग 500 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

पुलिस विभाग नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी केंद्रों पर दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है जो आसपास सॉल्वर गैंग की गतिविधियों और फोटोस्टेट मशीनों पर निगरानी रखेगी। सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर एसएचओ एवं सीओ की ड्यूटी रहेगी। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी।एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया है कि परीक्षा को सफल तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव