Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनंतनाग, 26 जुलाई (हि.स.)। नशीली दवाओं के खतरे पर लगाम लगाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत अनंतनाग पुलिस ने शनिवार को बिजबिहाडा और संगम इलाकों में अलग-अलग अभियानों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके और भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बिजबिहाडा पुलिस स्टेशन की पुलिस पार्टी ने दुपटयार क्रॉसिंग के पास एक नियमित नाका जाँच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। व्यक्ति की पहचान दुपटयार निवासी मोहम्मद यूसुफ मीर पुत्र गुलाम अहमद मीर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 1 किलोग्राम चरस पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
एक अलग अभियान में पुलिस चौकी संगम की एक पुलिस टीम ने नाटी पोरा संगम बांध पर नाका लगाया। नाटी पोरा से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर एक व्यक्ति जो एक पॉलीथीन बैग लेकर आ रहा था ने पुलिस दल को देखकर भागने की कोशिश की। हालाँकि नाका दल ने उसे बड़ी चतुराई से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1.290 किलोग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ। व्यक्ति ने अपनी पहचान नाटी पोरा संगम निवासी मंज़ूर अहमद डार पुत्र वली मोहम्मद डार के रूप में बताई। उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।
अनंतनाग पुलिस ने दोहराया कि वह समाज से नशीले पदार्थों के अभिशाप को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। उन्होंने कहा कि हम आम जनता से नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी साझा करके अपना सहयोग देने की अपील करते हैं। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता