Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 26 जुलाई (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के पूंदाग स्थित लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर देश के शहीदों को नमन करते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई। साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई गई।
पंजाबी हिंदू बिरादरी सह विद्यालय के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, महासचिव राजेश मेहरा, सचिव रवि पराशर, विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार और उप प्राचार्य प्रफुल्ल कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के स्वागत पर स्वागत गान प्रस्तुत किया।
विद्यालय के हेड ब्वॉय हर्ष उरांव ने कारगिल दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रस्तुत किया। इसके बाद जूनियर ग्रुप ने छोटी सी झांकी प्रस्तुत की। इसके साथ ही कविता प्रतियोगिता हुई, जिसमें मिस्टी कुमारी (कक्षा-आठवीं अ), परिशा मौर्य (कक्षा आठवीं अ), अवंतिका चावरिया (कक्षा नवी-अ) और खुशबू कुमारी (कक्षा सातवीं अ) ने शहीदों की याद में अपनी-अपनी कविता प्रस्तुत की। इन बच्चों की कविता सुनकर सभी के रगों में देशभक्ति का संचार हुआ और शहीदों की याद में आंखों में अश्रु भर आए।
इस मौके पर पेंटिंग और स्केचिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें प्रथम स्थान पर मिस्टी कुमारी (कक्षा- आठवीं अ) और अनन्या यादव (कक्षा -आठवीं अ), द्वितीय स्थान पर परीक्षा मौर्य (कक्षा आठवीं अ), जबकि तृतीय स्थान पर सुनिधि चौरसिया
(कक्षा आठवीं अ) रहीं। बेस्ट स्केचिंग का पुरस्कार यश सोनी (कक्षा दसवीं स) को दिया गया।
सैनिकों के बलिदान को रखें याद : प्राचार्य
प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस, 26 जुलाई को मनाया जाता है, यह दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत की जीत का प्रतीक है। यह दिन उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि अपने देश के सैनिकों के बलिदान को याद रखें और उनके साहस और वीरता को सलाम करें। यह दिन हमें सिखाता है कि हमें अपने देश से प्यार करना चाहिए और हमेशा इसकी रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें अपने सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak