Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 26 जुलाई (हि.स.)। राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ की एनसीसी इकाई ने कठुआ की प्रधानाचार्या डॉ. सावी बहल के संरक्षण में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया और कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुल 70 एनसीसी कैडेटों ने एक पेड़ शहीदों के नाम के बैनर तले वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। कैडेटों ने शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप पौधे लगाए और देशभक्ति और कृतज्ञता की भावना भी जगाई। कारगिल विजय दिवस समारोह के एक भाग के रूप में एनसीसी कैडेटों ने जम्मू-कश्मीर पूर्व सैनिक कल्याण संघ द्वारा आयोजित समारोहों के दौरान कारगिल युद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित की। जिला सैनिक बोर्ड कठुआ और शहीदी चैक कठुआ में विधायक कठुआ, एसएसपी कठुआ, पूर्व सैनिकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के प्राचार्य ने सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की सराहना की और देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को बनाए रखने में एनसीसी कैडेटों के प्रयासों की सराहना की।
यह कार्यक्रम लेफ्टिनेंट (डॉ.) दया राम, एएनओ 4 जेके एनसीसी बीएन, प्रोफेसर अजय शर्मा, सीटीओ, 1 जेएंडके एनसीसी नौसेना इकाई और डॉ. अनिल शर्मा, एचओडी बागवानी प्रौद्योगिकी की देखरेख में आयोजित किया गया था। अधिकारियों ने कैडेटों को समाज और पर्यावरण में सकारात्मक योगदान देकर कारगिल के नायकों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर संजय करलुपिया, प्रोफेसर राकेश जसरोटिया, प्रोफेसर रविंदर कौर, डॉ. यश पॉल, डॉ. राम सिंह, प्रोफेसर राकेश शर्मा, डॉ. नीरज गुप्ता और प्रोफेसर संजय चैधरी भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया