Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा,26 जुलाई (हि.स.)।जनता दल (यूनाइटेड )कार्यालय कर्पूरी सभागार नवादा में शनिवार को अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम एवं संचालन जिला कार्यकारणी सदस्य निजाम खान उर्फ कल्लू जी ने किया।
संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान पार्षद मोहम्मद खालिद अनवर , जनता दल यूनाइटेड जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ,मौलाना उमर नूरानी उपाध्यक्ष बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, शमशाद सई सदस्य अल्पसंख्यक आयोग ,असगर समीम ,मोहतरमा शगुफ्ता परवीन ,डॉक्टर नूर हसन आजाद भाग लिए।
विधान पार्षद खालीद अनवर ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा कि स्कूल से बाहर 12 प्रतिशत बच्चे हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारीयों से कहा कि पता लगाकर बताइए की 12 प्रतिशत में सर्वाधिक बच्चे स्कूल से बाहर किस समाज का है।
शिक्षा विभाग से जो रिपोर्ट आया उसमें अल्पसंख्यक समाज के लड़के - लड़कियां स्कूल नहीं जाती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को पढ़ाने के लिए हर एक टोला एवं अल्पसंख्यक के ग्रामों में तालीम मरकज स्कूल खोला गया और जिस समाज का टोला था उसी समाज के लोगों को शिक्षक में बहाल करने का काम किया है। नीति सरकार के उपलब्धियां की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बेटियों को आगे बढ़ाने में काफी भूमिका अदा की है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम होगी। पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने नवंबर 2005 से लगातार अल्पसंख्यक समाज के बेटे- बेटियों को शिक्षित करने के लिए , अल्पसंख्यक युवक- युवतियों के नौकरी एवं रोजगार में समान रूप से भागीदारी देने का काम किया है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन