Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, बिहारशरीफ 26 जुलाई (हि.स.)। नालंदा जिला अंतर्गत परवलपुर थाना के कतरू बिगहा मुसहरी गांव में फायरिंग करते दाे लाेगाें काे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। घटना की सूचना मिलते ही माैके पर परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस काे देखते ही दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, लेकिन पुलिस तत्परता से घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के पास से दो देसी राइफल दो जिंदा कारतूस एवं पांच खोखा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में परवलपुर थाना मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी मुकेश प्रसाद, उम्र 42 वर्ष, पिता: स्व. विशेश्वर महतो, निवासी: मोहनपुर निश्चलगंज, थाना: एकंगरसराय, जिला: नालंदा तथाउपेन्द्र सिंह, उम्र 38 वर्ष, पिता: स्व. बिनेसर सिंह, निवासी: निश्चलगंज, थाना: एकंगरसराय, जिला: नालंदा का है।छापेमारी दल में संजीव कुमार सिंह थाना अध्यक्ष, परवलपुर,पीटीसी शैलेश कुमार , संदीप कुमार , महिला सिपाही प्रीति कुमारी तथा गृहरक्षक इन्दु जमादार शामिल थें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे