Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, बिहारशरीफ 26 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित बिहारशरीफ में कुंदन कुमार जिलाधिकारी एवं भारत सोनी पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में शनिवार को 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ के अधिकारियों एवं कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान की याद में मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई इसके उपरांत कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीदों के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा तथा झंडा वंदन के माध्यम से वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत कर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन,समर्पण और राष्ट्रभक्ति की सराहना की उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को देश के प्रति समर्पित होना चाहिए और एनसीसी जैसी संस्थाएं इसमें अहम भूमिका निभा रही है ।
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस हमें यह सिखलाता है की चुनौतियां चाहे जितनी भी बड़ी क्यों ना हो अगर इरादा बुलंद हो तो विजय अवश्य प्राप्त होती है। एनसीसी कैडेट्स का यह आयोजन न सिर्फ श्रद्धांजलि है बल्कि अपने आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक तिथि नहीं बल्कि हर भारतीय के हृदय में समाया एक अमर गाथा है हमारे युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश के सच्चे नायकों से प्रेरणा लेनी चाहिए। 38 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल राजेश बाहरी के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे