अल्पसंख्यकों के हितों पर डाका डालकर इन्हें बनाया लाचारः विधायक
अल्पसंख्यकों के हितों पर डाका डालकर इन्हें बनाया लाचारः विधायक


पीडीए प्रकाश स्तंभ सभा में गरजे सपाईहमीरपुर 26 जुलाई (हि.स.)। शनिवार को सुमेरपुर कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग में हरिप्रिया गेस्ट हाउस में सपा द्वारा आयोजित संविधान मान स्तंभ एवं आरक्षण दिवस पीडीए प्रकाश स्तंभ को गोष्ठी में सपा नेताओं ने केंद्र में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि दोनों सरकारें संविधान एवं आरक्षण विरोधी हैं।

गोष्ठी के मुख्य अतिथि बाराबंकी के सदर विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें आरक्षण एवं संविधान की विरोधी हैं। इन्होंने दलितों, पिछड़ों, किसानों, अल्पसंख्यकों के हितों पर डाका डालकर इन्हें बेबस लाचार बना दिया है। नौजवान बेरोजगार घूम रहा है क्योंकि सरकारी संस्थान इन सरकारों में निजी क्षेत्रों को बेचें जा रहे हैं ताकि आरक्षण देकर नौकरियां देने से बचा जा सके। पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक के इतिहास में कभी इतना क्रूर शासक नहीं देखा गया है। मोदी और योगी सरकारों में छात्रों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के महिलाओं के हितों पर लगातार हमले हो रहे हैं। यह वर्ग अपने आपको अब ठगा महसूस करने लगा है। अब समय नजदीक आ गया है। सभी इनके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें। तभी इनके शासन से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होकर खुशहाल जीवन की राह मिलेगी।

सभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष इदरीश खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा को प्रदेश में हाफ किया है। उसी तरह 2027 के चुनाव में इनको प्रदेश से साफ करना है। गोष्ठी को प्रदेश सचिव मेघनाथ खंगार, शुभकरण सिंह परिहार, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव माया बाल्मिकी, रामप्रकाश प्रजापति, चंद्रवती वर्मा, राजबहादुर पाल, नंदकिशोर शिवहरे आदि ने संबोधित किया। सभा में अरुण सिंह यादव, बदलू फौजी, संजय यादव, चंद्रशेखर गुप्ता, अजय पाल साहू, विकास गुप्ता, विवेक यादव, गोपाल बजाज, अंकुर यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष नीलम यादव, सोनिया सोनी, सबीना खातून, मुन्नीलाल निषाद, घनश्याम साहू, अवधेश यादव, अजय उर्फ कल्लू यादव, अशोक यादव, ओपी सोनकर, वेदप्रकाश वर्मा, सलीम सिद्दीकी, राजेश श्रीवास, मिथलेश कुशवाहा, रणबहादुर यादव, मानसिंह सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा