Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 26 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ थाना परिसर से फरार युवक गुड्डू उर्फ आफताब अंसारी लापता हो गया। पिछले 48 घंटे से उस युवक को ना तो किसी ने देखा और ना ही किसी ने बात की। शनिवार को आफताब के परिजन सैकड़ों लोगों के साथ रामगढ़ थाना परिसर पहुंचे और जमकर बवाल काटा। उन लोगों ने पुलिस पर आफताब के साथ मारपीट करने और उसके साथ अप्रिय घटना करने का आरोप लगाया है।
पत्नी ने थाने में दिया आवेदन
इस मामले में आफताब की पत्नी सालेहा खातून ने थाने में एक आवेदन भी दिया है। चितरपुर प्रखंड के लारीकला गांव निवासी सालेहा ने बताया है कि उसका पति रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार स्थित आर्सी गारमेंट में काम करता था। 23 जुलाई को उसके पति के विरुद्ध रामगढ़ थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था। उसी दिन एक आई-10 कार से कुछ लोग दुकान में पहुंचे और घुसकर उसके पति के साथ मारपीट की। उसे घसीटते हुए दुकान से बाहर निकाला गया और कई लोगों ने आफताब को बेदर्दी से पीटा। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और उसके पति को थाने ले गई। 24 जुलाई को उसका पति रामगढ़ थाने परिसर में ही उपस्थित था। इसका गवाह भुरकुंडा निवासी अरुण गोयल है। उसके बाद आफताब के बारे में कोई खोज खबर नहीं मिली। वह अब अपने पति से मिलवाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है।
मारपीट के मामले में थाने लाया गया था आफताब: एसडीपीओ
रामगढ़ थाने में हो हंगामा को शांत करने के लिए एसपी अजय कुमार ने पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी। रामगढ़ थाना पहुंचे एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने पूरे मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को आर्सी गारमेंट दुकान में आफताब के साथ मारपीट की गई थी। इसी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस उसे रामगढ़ थाने लेकर आई थी। उसे न तो हाज़त में रखा गया था और ना ही उसके साथ कोई ज्यादती हुई। वह थाने में ही मौजूद था। 24 जुलाई की दोपहर वह यहां के संतरी और सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया है। इस मामले में तीन-चार बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस पदाधिकारी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
आफताब अंसारी पर भाषण थाना क्षेत्र के रहने वाली एक आदिवासी महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। उसने पुलिस को बताया था कि शहर के चट्टी बाजार स्थित आर्सी गारमेंट दुकान में नौकरी दिलाने के नाम पर आफताब ने उसे रामगढ़ बस स्टैंड के पीछे एक होटल में बुलाया। जहां उसने बहला फुसलाकर उसके साथ यौन संबंध बनाया। इस दौरान आफताब ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो भी निकाल लिया। होटल से निकलने के बाद आफताब ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। इस दौरान उसने 50 हजार रुपए मांगे। पीड़िता ने कहा कि वह दुकान के मालिक को सारी बात बता देगी। उसने जब दुकान के मालिक से बात की तो वह भी बोला कि आफ़ताब जो बोलता है वह करो। इसके बाद उससे वीडियो और फोटो डिलीट करने के नाम पर 10 हजार रुपए लिए। घटना की जानकारी के बाद महिला के परिजन कुछ लोगों के साथ 23 जुलाई को दुकान में मालिक से बात करने पहुंचे थे। इसी दौरान आफताब अंसारी ने उन्हें धमकी देने लगा।
दुकान के मालिक ने थाने में दिया आवेदन
इस मामले में आर्सी गारमेंट दुकान के मालिक शमीम अंसारी ने भी रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को कहा है कि उसे लगातार धमकी दी जा रही है। शमीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को उसके दुकान में हिंदू टाइगर फोर्स के लोग घुसे और आफताब अंसारी को मारने पीटने लगे। इस दौरान पुलिस वहां पहुंची और आफताब अंसारी को थाने ले गई। दुकान में हुई मारपीट की घटना के बारे में लिखित शिकायत करने जब वह थाने पहुंचे, तो वहां भुरकुंडा निवासी राजेश सिन्हा ने उन्हें धमकी दी और कहा कि आवेदन नहीं दो वरना गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहो। शमीम ने पुलिस को बताया कि वह भुरकुंडा से रामगढ़ रोज आना-जाना करता है। उसे डर है कि राजेश सिन्हा और उनके सहयोगी उनके विरुद्ध कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश