Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कारगिल युद्ध में शामिल रहे 11 वीर सैनिकों को किया गया सम्मानित
प्रयागराज, 26 जुलाई (हि.स.)। भारत माता के वीर सपूतों के अदम्य साहस शौर्य एवं बलिदान के परिचायक कारगिल विजय दिवस पर सेना के जवानों की वीरता एवं साहस को सादर नमन है। इस ऐतिहासिक दिवस पर हम उन सभी जांबाज़ सैनिकों को स्मरण करते हैं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। उनका पराक्रम और बलिदान राष्ट्र की आत्मा में सदा अमर रहेगा। यह बात शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिविल लाइंस स्थित महानगर कार्यालय में आयाजित कारगिल विजय दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रयागराज शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि दुर्गम चोटियों पर विजय, देश की एकता,अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। कारगिल युद्ध विजय तत्कालीन अटल बिहारी बाजपेयी सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति का भी प्रमाण है। दुनिया के दबाव के आगे न झुकते हुए अटल सरकार ने अटल होकर पाकिस्तान को पीछे धकेलने पर मजबूर कर दिया। युद्ध में भारतीय सेना के हर अंग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई दुश्मन को पीछे खदेड़ा। राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ दुर्गम पर्वतों पर पराक्रम की अमर गाथा रचने वाले मां भारती के अमर वीरों को कोटिशः नमन है।
मुख्य वक्ता भदोही के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद ने कहा कि कारगिल युद्ध अत्यंत कठिन स्थितियों परिस्थितियों में लड़ा गया लेकिन वीर सैनिकों ने युद्ध जीतने का जज्बा नहीं खोया। दुनिया में कहीं भी इतने ऊंचे स्थल पर युद्ध नहीं लड़ा गया। दुनिया ने हमेशा भारत के वीर सैनिकों का पराक्रम देखा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि कारगिल विजय दिवस वीर सैनिकों के बलिदान पराक्रम का प्रतीक है। हमारे सैनिक जब सरहद पर जागते हैं तो देश चैन से सोता है। शब्द भी कम पड़ जाते हैं भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान में। कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया एवं कार्यक्रम संयोजक अरुण पटेल रहे।
इस अवसर पर कारगिल युद्ध में अपने शौर्य का परचम लहराने वाले वीर सैनिकों एक्स ऑन फ्लैग ऑफिसर राम लखन प्रजापति, कैप्टन रामनारायण विश्वकर्मा, वारेंट ऑफिसर पीबी सिंह, सूबेदार(रिटायर्ड) श्याम सुंदर सिंह पटेल, सूबेदार मेजर लेफ्टिनेंट मो. साहिद उस्मानी, नायक शिव भवन सिंह, मेजर आर पी सिंह, सूबेदार मेजर आर एन राय, सूबेदार मेजर मुकेश कुमार मिश्रा, सूबेदार आई सी तिवारी, सूबेदार मेजर बी एन सिंह, कैप्टन आर ए सिंह को अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, महापौर गणेश केसरवानी, राजेंद्र मिश्र, रणजीत सिंह, शशि वार्ष्णेय, प्रभा शंकर पांडेय, रवि केसरवानी, विजय श्रीवास्तव, प्रमोद मोदी, पवन श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, सचिन जायसवाल, विजय पटेल, राजेश गोंड, आदि उपस्थित रहे।
स्वच्छता अभियान चलाकर शहीदों को किया नमन
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रातः 7 बजे भाजपा प्रयागराज महानगर की ओर से चौक स्थित ऐतिहासिक नीम के पेड़ के पास शहीद स्थल पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर गिरी बाबा, सुमित वैश्य, अनुज कुशवाहा, सुनीता चोपड़ा, सहित पार्षदगण आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल