Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 26 जुलाई (हि.स.)। हांसी शहर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर
नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े
गए आरोपी की पहचान करनाल जिले के गांव गंगा टेहरी निवासी राममेहर उर्फ अनुप यादव के
रूप में हुई है।
शहर थाना में तैनात एसआई दलबीर ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी
ने वर्ष 2024 में रामसिंह कालोनी निवासी चरणजीत को फर्जी दस्तावेज तैयार कर पंजाब नैशनल
बैक में नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। नौकरी नहीं लगवाने
के बाद जब चरणजीत ने रुपए वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगा और रुपए मांगने पर जान
से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद चरणजीत सिंह ने शहर थाना में राममेहर के खिलाफ
शिकायत दर्ज करवाई थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार
करके अदालत में पेश करके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर