‘नशे से दूरी - है जरूरी‘‘ अभियानः केन्द्रीय मंत्री चौहान ने नशामुक्त भारत बनाने की दिलाई शपथ
‘नशे से दूरी - है जरूरी‘‘ अभियानः केन्द्रीय मंत्री चौहान ने नशामुक्त भारत बनाने की दिलाई शपथ


रायसेन, 26 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान ‘‘नशे से दूरी - है जरूरी‘‘ के तहत शनिवार को केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिशा बैठक के पहले सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को नशामुक्त जीवन जीने और नशामुक्त समाज के निर्माण में हर संभव योगदान देने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री चौहान, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे तथा जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया एवं जिला अधिकारियों द्वारा नशामुक्ति के लिए जनजागरूकता बैनर पर हस्ताक्षर भी किए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर