सकीना इत्तू ने कुलगाम ज़िले के बिनीमुल्ला चंदरगी इलाके में लगाया जन शिकायत निवारण शिविर
सकीना इत्तू ने कुलगाम ज़िले के बिनीमुल्ला चंदरगी इलाके में  लगाया जन शिकायत निवारण शिविर


कुलगाम 26 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने कुलगाम ज़िले के बिनीमुल्ला चंदरगी इलाके का दौरा किया और लोगों से सीधे जुड़ने और उनकी चिंताओं का समाधान करने के लिए एक विशाल जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया।

शिविर के दौरान मंत्री ने स्थानीय निवासियों द्वारा रखी गई शिकायतों और मांगों को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के बीच प्रभावी समन्वय के माध्यम से शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया।

एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार एक जन-हितैषी सरकार है जो पारदर्शी, जवाबदेह और नागरिक-केंद्रित शासन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम बेहतर जन सेवाएँ, समान विकास और आवश्यक सुविधाओं की घर-घर पहुँच सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा किए गए सभी वादे चरणबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरे किए जाएँगे। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि क्षेत्र में पेयजल की कमी को दूर करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की लागत वाली एक जलापूर्ति योजना स्वीकृत की गई है। मंत्री ने क्षेत्र के समग्र उत्थान के उद्देश्य से नई विकास परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता