Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म को देखने के लिए कामकाजी दिनों में भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, और यह लगातार नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। अब 'सैयारा' की आठवें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
फिल्म 'सैयारा' ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। देखते ही देखते इसने पहले हफ्ते के भीतर 172.75 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया। अब बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस आंकड़े के साथ 'सैयारा' की कुल कमाई अब 191.21 करोड़ रुपये हो चुकी है। खासकर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।
फिल्म 'सैयारा' से दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपना अभिनय डेब्यू किया है। वहीं, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अनीत पड्डा ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की है। दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। निर्देशक मोहित सूरी ने एक बार फिर अपनी शानदार स्टोरीटेलिंग और इमोशनल टच के साथ 'आशिकी 2' जैसी सफलता का जादू दोहराया है। खासकर युवा दर्शकों को फिल्म का म्यूजिक, रोमांस और ड्रामा काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का निर्माण बजट लगभग 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन इसकी कमाई ने पहले हफ्ते में ही सभी उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे