Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 26 जुलाई (हि.स.)। पानीपत के गांव नौल्था में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। हादसा रोहतक-पानीपत हाईवे पर गांव नौल्था के पास हुआ, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 18 वर्षीय रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त सुरजीत घायल हो गया।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय सुरजीत व 18 वर्षीय रवि दोनों गांव नौल्था में किराए के मकान में रहते थे और पास की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों अपने दोस्त सागर के साथ गांव सिवाह पानीपत में किसी परिचित से मिलने गए थे। वापसी पर उन्होंने पहले सागर को उसके घर छोड़ा। इसके बाद सुरजीत और रवि जैसे ही ब्राह्मण माजरा मोड़ पर कॉलोनी की तरफ मुड़ने लगे, पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे के बाद सुरजीत ने पुलिस कंट्रोल में फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को स्थानीय एनसी मेडिकल कॉलेज में ले गई। वहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरजीत का इलाज जारी है। शनिवार को पुलिस ने रवि का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। थाना इसराना पुलिस ने मामला दर्ज कर, अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा