Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 26 जुलाई (हि.स.)। राजीविका की स्टेट ब्रांड एंबेसडर व राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित रूमा देवी रविवार को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक जयपुर रोड स्थित कृष्णांगन में आयोजित होने वाले 'सावन तीज महोत्सव' में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।
मदर्स करमा फाउंडेशन की सुमन चौधरी ने बताया कि महिलाओं की सांस्कृतिक भागीदारी, पारंपरिक कला-संस्कृति के संरक्षण और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में महिलाओं की सक्रिय भूमिका को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि रूमा देवी, नोखा विधायक सुशीला डूडी और लक्ष्मी देवी सहित विभिन्न क्षेत्र की प्रमुख महिलाएं भाग लेंगी।
सावन उत्सव में विभिन्न पारंपरिक लोक प्रस्तुतियाँ, मेहंदी-सजावट, सावन गीत, रक्षाबंधन संबंधी प्रतियोगिताएँ व महिला उद्यमिता प्रदर्शनी जैसी गतिविधियाँ होंगी।
रूमा देवी फाउंडेशन की प्रवक्ता कविता कुमारी ने बताया कि रूमा देवी द्वारा बीकानेर की ग्रामीण व शहरी महिलाओं के साथ आत्मनिर्भरता, कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसरों पर संवाद किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव