रोटरी प्रयागराज संगम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान


प्रयागराज, 26 जुलाई (हि.स.)। “रक्तदान है प्राणी पूजा, इसके जैसा न कोई दान दूजा”। इसी भावना के साथ रोटरी प्रयागराज संगम एवं यूफोरियल यूथ सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (।ड।) ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रोटरी प्रयागराज संगम के मीडिया प्रभारी अनुराग अस्थाना ने बताया कि इस शिविर में कुल 17 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवीय सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी पवन शर्मा ने, जिन्होंने अपना 62वां रक्तदान कर युवा पीढ़ी को एक सशक्त संदेश दिया। वहीं, इस आयोजन के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने भी अपना 13वां रक्तदान कर सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, सचिव सचिन उपाध्याय एवं क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि यह आयोजन न केवल रक्त की आवश्यकता को पूर्ण करने का प्रयास था, बल्कि समाज को यह भी याद दिलाने का प्रयास था कि हम सभी के पास दूसरों की जान बचाने की शक्ति है, वह है हमारे शरीर का रक्त।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र