सोनीपत: रिक्शा चालक ने दिखाई मानवता,बिना किराया लिए छात्रा पहुंचाई परीक्षा केंद्र
सोनीपत:         रास्ता पूछती परीक्षार्थी


सोनीपत, 26 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीईटी 2025 परीक्षा

का पहला दिन है। सोनीपत में एक मार्मिक घटना ने यह साबित कर दिया कि आज भी इंसानियत

जिंदा है।

नगर सुधार मंच के चेयरमैन संजय सिंगला ने बताया कि वह शनिवार

की सुबह ककरोई चौक पर खड़े थे तभी एक परीक्षार्थी आई और न्यू कोर्ट रोड स्थित हिन्दू

स्कूल का रास्ता पूछा। उन्होंने रिक्शा करने की सलाह दी। छात्रा ने पैसे न होने

की बात कही। यह सुनकर पुलिसकर्मी ने मदद की पेशकश की, पर संजय ने स्वयं पैसे देने का

निश्चय किया। तभी पास में खड़े रिक्शा चालक ने मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए कहा

कि मैं इसे मुफ्त पहुंचा दूंगा। रिक्शेवाले ने निःस्वार्थ भाव से छात्रा को परीक्षा

केंद्र छोड़ दिया। यह घटना समाज में संवेदनशीलता और परोपकार की उम्मीद को जीवंत करती

है। आज की बात तो याद रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना