उज्जैनः सिंहस्थ-2028 महापर्व के अतंर्गत भीड़ प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सिंहस्थ-2028 महापर्व के अतंर्गत भीड़ प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न


उज्जैन, 26 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में शनिवार को सिंहस्थ-2028 महापर्व के अतंर्गत भीड़ प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा मेलाधिकारी आशीष सिंह ने की। बैठक में सिंहस्थ के अंतर्गत आवागमन के प्रमुख मार्ग इन्दौर रोड, देवास रोड, उन्हेल रोड़, बड़नगर रोड ,आगर रोड और मक्सी रोड पर अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए जाने पर चर्चा की गई, साथ ही सिंहस्थ के लिए अस्थाई यातायात झोन, रेंज सेंटर, थाना बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया ।

मेला अधिकारी सिंह ने सिंहस्थ के दौरान बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए एक निश्चित कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिए । यातायात व्यवस्था को दो स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर भीड़ प्रबंधन के लिए वहा आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और घाट पर होल्डींग केपेसिटी के लिए विस्तत कार्य योजना बनाये जानेे और प्रमुख घाटों पर पहुंचने के संकेतक विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने के निर्देश दिए ।

सिंहस्थ के दौरान भीड प्रबंधन, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए सम्पूर्ण मेला क्षैत्र को विभिन्न प्रकार के जोन , रेंज , सेक्‍टर और थानों में बांटे जाने की योजना है । जिसमें 10 अस्थाई जोन, 20 अस्थाई रेंज, 40 अस्थाई सैक्टर, 80 अस्थाई थाने, 01 अस्थाई साइबर थाना और 10 अस्थाई साइबर हेल्प डेस्क बनाये जाने की कार्य योजना है।

मेला क्षेत्र में पडने वाले महत्वपूर्ण संस्थान, मंदिर, अखाडे, कैम्प, घाटों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी । सुरक्षा की दृष्टी से ट्रैन, बस और निजी वाहनों की जांच की व्यवस्था की जायेगी । आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, साईबर टीम का गठन किया जायेगा । सामान्य दिनों और मुख्य पर्वों पर अलग- अलग यातायात व्यवस्था की जायेगी । श्रद्धालुओं को स्नान घाटों तक कम से कम चलना पडे इसके लिए प्रभावी पैदल यातायात व्यवस्था बनाई जायेगी । 80 से अधिक स्थानों पर वीएमएस बोर्ड लगाये जायेंगे, 2000 से अधिक साईन/डायरेक्शन बोर्ड लगाये जायेंगे ।

उज्जैन आवागमन के सभी 06 प्रमुख मार्गों पर अलग-अलग यातायात व्यवस्था की जायेगी । प्रत्येक मार्ग के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी ।

बैठक में शाही स्नान और अन्य प्रमुख पर्वं स्नान के दौरान घाटों पर भीड़ प्रबंधन के लिए कार्य योजना बनाये जाने के बारे में चर्चा की गई । साथ ही श्रद्धालुओं के शाही स्नान/ पर्व स्नान के दौरान पैदल मार्ग व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया गया ।

सभी महत्वपूर्ण मार्गों, तिराहों , चौराहों एंव भीड़ दबाव के क्षैत्रों में विभिन्न प्रकार के वाच टॉवर लगाये जायेंगे, जिन पर बाईनाक्यूलर के साथ पुलिस बल तैनात किया जायेगा । जिनके द्वारा सतत भीड़ की मॉनिटरींग की जायेगी । आम श्रद्धालुओं और अन्य व्यक्तियों को यातायात प्रबंधन , भीड प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि कोण से जागरूक करने के लिए मेला क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्र मे होर्डिंग्‍स लगाये जायेंगे ।

बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा,सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, एडीएम प्रथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, सीईओ समार्ट सिटी संदीप शिवा एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल