Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 'आरक्षण दिवस' समाजवादी पार्टी द्वारा 'संविधान—मानस्तंभ स्थापना दिवस' के रूप में देवरिया बाईपास स्थित सत्यम मैरिज लान में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा। संविधान ही ढाल है, संविधान ही कवच है। भाजपा तेजी से सरकारी कम्पनियों का निजीकरण कर रही है। नौकरियों में आरक्षण का अमल न कर उसे समाप्त कर रही है। उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवसाईयों के हाथ बेचा जा रहा है। यह सरकार व्यापारियों को लाभ पहुंचाना चाहतीं है। संविदा व आउटसोर्सिंग पर नौकरियां दे रहे हैं जिससे आरक्षण व संविधान ख़तरे में है। मौलिक अधिकारों जैसे घूमने बोलने पर रोक लगाई जा रही है। चौथे स्तम्भ को भी दबाया जा रहा है यह पूंजीवादी सरकार है। पूंजीपतियों की आमदनी बढ़ती जा रही है, गरीब लोगों की आमदनी घटती जा रही है। समाजवादी विचारधारा गरीबों मजदूरों को लाभ पहुंचाना चाहतीं हैं लेकिन वर्तमान में महाजन खुशहाल हैं। ग़रीबी बेरोजगारी चरमोत्कर्ष पर है। संविधान आरक्षण खत्म करने का खतरा टला नहीं है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में वैचारिक संघर्ष जारी है। आज आरक्षण दिवस पर सभी पीडीए के लोग 2027 में सपा सरकार बनाने का संकल्प लें । सभी उपस्थित नेताओं ने 2027 में सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, विजय बहादुर यादव, यशपाल रावत, डाक्टर संजय कुमार, रुपावती बेलदार, मनुरोजन यादव, बृजनाथ मौर्य, जफर अमीन आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय