Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के गांव गुड़ियानी में दो दोस्तों ने एक ही समय पर अपने-अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान अमन और सागर के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 23 वर्ष है। सूचना मिलने के बाद शनिवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सागर की मां मायके गई हुई थी, शनिवार को जब वह वापस आई तो उन्होंने अपने बेटे को फंदे से लटका हुआ पाया। महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर अमन के घर जाकर देखा तो वह भी अपने घर में फांसी के फंदे से लटक हुआ मिला। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शराब के आदि थे। घटना के वक्त दोनों अपने-अपने घरों में अकेले थे। हादसे के बारे में ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोनों मृतकों के घरों की दूरी मात्र 100 गज है। अमन के माता-पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है। उसकी दो बहनें हैं, जो शादीशुदा हैं। घर में अमन के अलावा और कोई नहीं रहता था। वहीं सागर के पिता की भी काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है, जबकि सागर की मां दिव्यांग है और उसका 17 साल का भाई भी है दोनों घटना के वक्त घर पर नहीं थे। पुलिस के अनुसार दोनों मृतक बेरोजगार थे और शराब पीने के आदि थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला