Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 26 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा है कि दुनिया भर के जो देश कभी भारत, भारतीय, हिंदू और सनातन से नफरत करते थे, वही देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मान दे रहे हैं।
नेपाल के तीन दिवसीय प्रवास पर आये इंद्रेश कुमार ने कहा कि 2014 के बाद भारत, भारतीय और हिन्दू धर्मावलंबियों को देखने का नजरिया बदला है। भारत-नेपाल सांस्कृतिक मैत्री दल के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी शासनाध्यक्ष और राष्ट्र प्रमुखों को इतना अधिक सम्मान मिला है।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह सम्मान किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि वो जिस देश, भूमि, संस्कृति और धर्म का प्रतिनिधित्व करते हैं, ये उसका सम्मान है। उन्होंने कहा कि दुनिया के 26 देशों ने अबतक उनको अपना सर्वोच्च सम्मान दे दिया है और आगे भी कई देश देने के लिए तैयार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास