Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 26 जुलाई (हि.स.)। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 27 जुलाई (रविवार) को आयोजित की जाएगी। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया जाएगा। यूपी एटीएफ को भी सक्रिय कर दिया गया है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन तेजी से करने को कहा गया है। प्रश्नपत्र निकासी के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रश्नपत्र के पैकेट कंट्रोल रूम या परीक्षा हॉल के अलावा कहीं भी नहीं खोले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 की निगरानी के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए 2382 केंद्रों पर एक सत्र में परीक्षा होगी, जिसमे लगभग 10.76 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग इस परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। यूपी एसटीएफ के साथ केंद्रों पर एआई-सक्षम कैमरे लगाए गए हैं। जो परीक्षा हॉल से लेकर मुख्य द्वार तक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को देंगे। इससे पहले 11 फरवरी 2024 को आयोजित इसी परीक्षा में पेपर लीक होने के कारण आयोग को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। अब यह परीक्षा डेढ़ साल बाद होने जा रही है, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बरेली में सीसीटीवी और बायोमेट्रिक से हाेगी निगरानी
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि रविवार काे हाेने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 काे लेकर जिले के सभी केन्द्राें में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने काे लकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिले में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 19,656 परीक्षार्थी बैठेंगे। हर केंद्र पर एक-एक स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 0581-2428188 या 0581-2422202 पर संपर्क किया जा सकता है।
बलिया में एआई की मद्द से हाेगी निगरानी
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले में 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्राें में
सुचिता के लिए सरकार की ओर से निर्धारित एजेंसी 13 हजार परीक्षार्थियों पर एआई की मदद से निगरानी करेगी। वहीं परीक्षा से पूर्व शनिवार काे
अधिकारियाें ने मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज, टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय, सेंट जेवियर स्कूल धरहरा एवं इंटर कॉलेज सुखपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक