प्रिंस बैरवा बने हेरिटेज निगम के वार्ड 66 के बाल पार्षद
प्रिंस बैरवा बने हेरिटेज निगम के वार्ड 66 के बाल पार्षद


जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज, फ्यूचर सोसायटी और​ डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित हो रहे बाल पार्षद अभियान के तहत अब बाल पार्षदों का चुनाव शुरू हो चुका है। निगम की महापौर कुसुम यादव ने अपने कार्यालय में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के विचारों को सुना और उनमें से प्रिंस बैरवा की बात से प्रभावित होकर बाल निगम सभा के लिए उनके नाम का चयन किया है। वार्ड 66 के प्रिंस बैरवा मंडी खटीकान की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 7 के विद्यार्थी हैं। प्रिंस ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक जागरूकता को लेकर जो दृष्टिकोण और सहभागिता दिखाई, उसने महापौर को प्रभावित किया। ऐसे में प्रिंस को वार्ड 66 का बाल पार्षद चुना गया है।

महापौर कुसुम यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि एक संदेश है कि हर बच्चा हमारे समाज की रीढ़ है। आज के बाल पार्षद ही कल के नेता, डॉक्टर, इंजीनियर और समाजसेवी बनेंगे। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि बच्चों के जरिए स्वच्छता का संदेश समाज के हर हिस्से तक पहुंचा है। बच्चे अपनी आवाज को अपने वार्ड के विकास के लिए बुलंद कर रहे हैं। फ्यूचर सोसायटी की उपाध्यक्ष रविता शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना को विकसित करना है, जिससे वह स्वयं के साथ-साथ अपने विद्यालय, मोहल्ले और क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जान्हवी शर्मा ने बताया कि यह अभियान बच्चों को मंच के साथ ही माइक्रोफोन और मकसद तीनों देता है। प्रिंस बैरवा की तरह हर बच्चा अब जानता है कि उसकी बात भी मायने रखती है और बदलाव वहीं से शुरू होता है जहां आत्मविश्वास जन्म लेता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश