उज्जैन: प्रधानमंत्री माेदी के भाई पंकज ने किये बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल
प्रधानमंत्री माेदी के भाई पंकज ने किये बाबा महाकाल के दर्शन


उज्जैन, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी शनिवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्हाेंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। वे सुबह हुई भस्म आरती में शामिल हुए। इस दाैरान पंकज माेदी शिव भक्ति में लीन नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के भाई पंकज मोदी ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धापूर्वक भाग लिया और विशेष पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए। इस दौरान पंकज मोदी ने मंदिर में भक्ति भाव से प्रार्थना की और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि पंकज मोदी शनिवार तड़के भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रावण मास चल रहा है इसीलिए वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचे थे।

महाकाल की भस्म आरती देखी। उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही। पूजन अर्चन के बाद वे मंदिर से रवाना हो गए। गाैरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। इस समय सावन का पवित्र महिना चल रहा है। ऐसे में आम से लेकर खास तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने अराध्य के दर्शन करने बड़ी संख्या में महाकाल के दरबार में पहुंच रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे