Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 26 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय रांची प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही है। उनके 31 जुलाई और 1 अगस्त के दौरे को देखते हुए रांची में बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वागत-सत्कार एवं कार्यक्रम स्थलों की तैयारी से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का दौरा त्रुटिरहित और गरिमामयत ढंग से संपन्न होना चाहिए।
उन्होंने साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवा, पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन और रूटलाइन सुरक्षा जैसे अहम पहलुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया।
उपायुक्त ने अधिकारियों से सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ जिम्मेदारियां निभाने की अपील की। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाएगी और कार्यों की प्रगति पर विशेष नजर रखी जाएगी।
बैठक में रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, यातायात पुलिस अधीक्षक कैलाश करमाली, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे