मालदीव से तूतीकोरिन पहुंचे प्रधानमंत्री, 4800 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की सफल यात्रा के पश्चात शनिवार रात तमिलनाडु के तूतीकोरिन पहुंचे। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने 4800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने यहां विभिन्न क्षेत्रों की कई ऐतिहासिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनसे क्षेत्रीय संपर्क, रसद दक्षता, स्वच्छ ऊर्जा ढांचा और जनजीवन में उल्लेखनीय सुधार की आशा है।

प्रधानमंत्री ने लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बने तूतीकोरिन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। 17,340 वर्ग मीटर में फैला यह टर्मिनल जीआरआईएचए-4 रेटिंग प्राप्त करने हेतु तैयार किया गया है, जो क्षेत्रीय विमानन सेवाओं को सशक्त करेगा।

सड़क क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने एनएच-36 और एनएच-138 की दो रणनीतिक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इससे यात्रा समय कम होगा और कृषि व व्यापारिक केंद्रों से संपर्क में तेजी आएगी।

प्रधानमंत्री ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर 285 करोड़ रुपये की लागत से नॉर्थ कार्गो बर्थ-III का उद्घाटन किया, जिससे कार्गो संचालन की क्षमता और दक्षता में वृद्धि होगी।

रेलवे क्षेत्र में उन्होंने मदुरै-बोदिनायक्कनूर लाइन के विद्युतीकरण, नागरकोइल टाउन-कन्याकुमारी खंड और अन्य दोहरीकरण परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिससे पर्यटन, परिवहन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र से बिजली निकासी के लिए 550 करोड़ की लागत वाली अंतर-राज्यीय पारेषण परियोजना की आधारशिला रखी, जिससे तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों की ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा