Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ,26 जुलाई (हि.स.)। युवराष्ट्र संस्था ने कारगिल के वीर बलिदानियों के लिए एक विशेष श्रद्धांजलि अभियान अपने हाथ में लिया है। युवराष्ट्र से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस अभियान के अंतर्गत कारगिल युद्ध में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले 527 वीर बलिदानियों की स्मृति में प्रत्येक बलिदानी के नाम से एक पौधा लगाने का निश्चय किया है।
इन पौधों के संरक्षण के लिए एक वृक्ष मित्र भी तय कर रहे हैं। 'एक पेड़ कारगिल बलिदानियों के नाम' अभियान के तहत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुनिवार को कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में पौध रोपण अभियान चलाया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी.भट्ट ने पौधरोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर युवराष्ट्र की ओर से वांछित सिंह और दीपेन्द्र समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संस्थान परिसर में चन्दन,शमी,गूलर,अशोक,रूद्राक्ष,पारिजात और मौलश्री के 21 पौधे लगाये। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त महाविद्यालयीन प्रमुख आशुतोष ने संबोधित किया। समाप्ति पर सभी लोगों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और जय हिन्द के नारे लगाये।
युवराष्ट्र के सक्रिय सदस्य सुमित अवस्थी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय,बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय व कल्याण सिंह कैंसर संस्थान समेत अब तक शिक्षा व चिकित्सा से जुड़े 12 स्थानों पर पौधरोपण किया गया है।
युवराष्ट्र के धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अभियान मात्र एक सामान्य पौधरोपण अभियान नहीं है। अपितु आज की पीढ़ी के युवा विद्यार्थियों द्वारा भारत माता के वीर सपूतों द्वारा हिम शिखरों पर प्राणोत्सर्ग के रूप में किये गये सर्वोच्च बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता को नवांकुर के रूप में प्रकट करना है। प्रकृति संरक्षण की यह पहल प्रकृति रक्षा के द्वारा राष्ट्र रक्षा के प्रतिबद्ध संकल्प की प्रेरणा देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन